एनटीपीसी सीबी माइंस क्षेत्र में बिरहोर बच्ची की मौत

परिजनों ने कहा, धूल-गर्दा ने ली जान

Hazaribagh। हजारीबाग। जिले के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के चट्टी बरियातू पंचायत के के बिरहोर टोला निवासी किरण बिरहोर अब इस दुनिया में नहीं रही। वह महज़ 10 वर्ष की थी। उसके पिता बीरु बिरहोर की मानें तो उनकी बेटी की मौत बीते 28 फरवरी की रात में हुई। उन्होंने बताया कि किरण माइंस से उड़ रहे धूल-गर्दा के कारण बीमार पड़ गई थी। इलाज़ के नजदीक के स्वास्थ केंद्र ले गए, जहां उचित इलाज नहीं हो पाया और किरण की मौत हो गई। वहीं बिरहोर टोला की वार्ड सदस्य ममता ने बताया कि माइंस नजदीक में ही है, जिसकी वजह से रात दिन कोयले का गर्दा उड़ते रहता है और लोग प्रदूषण का शिकार हो कर बीमार पड़ रहे हैं।
ग्रामीण सुमंती बिरहोर ने कहा कि माइंस नजदीक होने के कारण जोरदार ब्लास्टिंग से और कोयला के उड़ते गर्दा से बिरहोर परीवार के कई लोग बीमार पड़ रहे हैं, जिनकी कभी सुधि एनटीपीसी चट्टी बरियातू प्रबंधन द्वारा नहीं लिया गया।
इस बाबत मुखिया झरी लाल महतो ने कहा कि दस वर्षीय किरण बिरहोर की मौत से वे दुखी हैं। जब से चट्टी बरियातू में कोल माइंस संचालित, तब से बिरहोर परिवार इनफेक्टेड है। इस घटना पर ग्रामीणों चिंता और दुख व्यक्त किया है।

admin: