Dumka। दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी आंजनेयुलु दोड्डे को उन्होंने दो सेट में नामांकन पत्र सौंपा। सीता सोरेन के नामांकन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सारठ विधायक रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी एवं राकेश चौधरी भी मौजूद थे।
पूर्व में सीता सोरेन झामुमो में थीं और जामा से विधायक थीं। लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान ही उन्होंने झामुमो और सोरेन परिवार पर उपेक्षा का आरोप लगाया औरे भाजपा में शामिल हो गईं। इसके बाद भाजपा ने दुमका सीट से तय प्रत्याशी और वर्तमान सांसद सुनील सोरेन को किनारे कर सीता को टिकट दे दिया। उनके सामने इंडी गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन खड़े हैं।