Ranchi। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण जिला की अध्यक्षता में मिलन समारोह का गुरुवार को आयोजन स्वर्णरेखा बैंक्वेट हॉल में किया गया। इस दौरान कांग्रेस-झामुमों को छोड़कर मुस्लिम समाज के 300 से ज्यादा लोगों ने भाजपा का दामन थामा। मिलन समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इमरान खान ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब के प्रयास के मंत्र पर भारतीय जनता पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है। भाजपा हर समाज के लोगों को एक समान समझकर कार्य करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों को देखकर और उन पर विश्वास जताकर आज भारी तादाद में अल्पसंख्यक समाज के लोग भाजपा से जुड़े रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हम सभी अल्पसंख्यक समाज के लोग इस पार्टी के घर कार्यकर्ता होने पर गर्व करते हैं। गर्व से कह सकते हैं कि 2024 के चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेन्द्र मोदी को देखने के लिए अल्पसंख्यक समाज की भी बहुत बड़ी भागीदारी होगी।
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा निरंतर प्रयास कर अल्पसंख्यक समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य कर रही है और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी में बहुत बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक समाज के लोग नरेन्द्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए सामने आएंगे।