डिवाइन स्कूल के द्वारा जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरण किया गया

डिवाइन स्कूल के द्वारा जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरण किया गया 

Barkatha : गंगपाचो स्थित प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल मे प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब व निसहाय के बीच कम्बल बांटा गया। विद्यालय निर्देशक आईपी भारती ने सभी गरीबों व निसहाय के बीच कम्बल वितरण किया व उन सबका आशीर्वाद लिया। उन्होंने सभी लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यालय हमेशा से गरीबों के सेवा हेतु भी प्रयासरत है। साथ ही विद्यालय पहुच कर कम्बल लेने मे असमर्थ लोगों को उनके गांव व पंचायत पहुंच कर कम्बल वितरण किया।

कम्बल लेने के उपरांत सभी वृद्ध व गरीब लोग कभी प्रसन्न नज़र आये।साथ ही निर्देशक महोदय ने अभिभावकों व शिक्षकों से भी अपील किया कि वे लोग अपने क्षेत्र के कम से कम एक गरीब व्यक्ति की मदद अवश्य करे।उन्होंने आगे कहा की समाज के बुद्धिजीवियों लोगों को आगे आकर सभी लोगों में मानवता का पाठ पढ़ाने की भी आवश्यकता है। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय शिक्षक मनोज कुमार,राजोली महतो,कमलेश कुमार,सुरेंद्र कुमार ,अजय कुमार व प्रबंधन समिति का योगदान सराहनीय रहा।

admin: