बीआर अंबेडकर की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Ranchi : बैंक आॅफ इंडिया, रांची अंचल के तत्वावधान में रविवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आर अंबेडकर की 133वीं जयंती मनायी गयी। आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, अखिल भारतीय बैंक आॅफ इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी एम्पलॉइज एसोसिएशन झारखंड राज्य इकाई के महासचिव अरुण जॉन प्रबाल, उप महासचिव मनीष नारायण, सहायक महासचिव भरत लाल ठाकुर और उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और आनेवाले कई हजार वर्षों तक प्रासंगिक रहेंगे। अखिल भारतीय बैंक आॅफ इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी एम्पलॉइज एसोसिएशन झारखंड के महासचिव अरुण जॉन प्रबाल ने कहा कि इस खास अवसर पर रांची अंचल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तरह अन्य चार अंचल धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर और हजारीबाग द्वारा आज के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष सुनील लकड़ा ने बाबा साहब को याद किया और इस खास अवसर पर रक्तदान करने आये सभी लोगों को अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण के इस नेक काम में योगदान करना बाबा साहब के आदर्शों के अनुरूप है। महिला विंग की अध्यक्षा संतोषी केरकेट्टा और एम्पलॉइज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रकाश उरांव ने बाबा साहब के संघर्ष को याद किया और उनकी प्रासंगिकता पर अपने विचार रखें। उप महासचिव मनीष नारायण ने बाबा साहब का संदेश शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के पीछे बाबा साहब के विचारों को ध्यान में रखकर अपना वक्तव्य रखा।

इसके बाद अखिल भारतीय बैंक आॅफ इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी एम्पलॉइज एसोसिएशन झारखंड राज्य इकाई रांची अंचल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक के स्टाफ सदस्य और उनके परिवारजन समेत लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।,

admin: