राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Ranchi : वाईबीएन विश्वविद्यालय की एनएसएस समिति ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में एनएसएस एवं सदर अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 25 यूनिट ब्लड का रक्तदान किया गया। विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने शिविर में रक्तदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर डॉ. नरेश कुमार गुप्ता ने किया। मौके पर सदर अस्पताल से डॉ. शारदा कुमारी , राजीव रंजन पासवान ,रुपेश केरकेट्टा और मो० अमानुल्लाह एवं वाईबीएन विश्वविद्यालय प्रशासन समिति की उपस्थिति के साथ साथ परीक्षा नियंत्रक डॉ. चंद्रजीत कुमार, एनएसएस की ओर से एनएसएस कोऑर्डिनेटर इं० कौशल किशोर, प्रोग्राम ऑफिसर और एनएसएस मेंबर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

एनएसएस कोऑर्डिनेटर इं० कौशल किशोर ने कहा कि रक्तदान महादान है। हम सभी को इसके लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। रक्तदान किसी का जीवन बचाने में मददगार साबित हो सकता है इसलिए स्वस्थ लोगों को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. नरेश कुमार गुप्ता ने भी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ रहे सिकल सेल एनीमिया के मरीजों की संख्या, गर्भवती महिलाओं में हिमोग्लोबिन की कमी एवं कोरोना महामारी से प्रभावित मरीजों आदि से हो रही मृत्यु को रोका जा सके उन्हे समय पर निःशुल्क रक्त प्रदान किया जा सके।

admin: