पांच दिनों से लापता व्यक्ति का शव कुआं से बरामद

पांच दिनों से लापता व्यक्ति का शव कुआं से बरामद

Jainagar (Koderma): थाना क्षेत्र के नईटांड़ से 5 दिनों से लापता व्यक्ति का शव नईटांड़ के एक कुआं से देर शाम को बरामद किया गया। शव की पहचान मुन्ना कुमार साव उम्र 23 वर्ष पिता राजकुमार साव, ग्राम नईटांड़ थाना जयनगर निवासी के रूप मे हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक की चाची रविवार देर शाम को शौच करने गई थी इसी दौरान घर से लगभग 500 फिट के दुरी पर एक कुआं मे देखी की शव तैर रहा है इसी दौरान हो हल्ला के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

जिसके बाद स्थानीय लोग शव को बाहर निकाला तब पहचान हुई की मुन्ना साव का शव है। जिसके बाद जयनगर थाना को सूचना दिया गया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। वहीं परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। ज्ञात हो की मुन्ना साव 11 दिसंबर से ही लापता था जिसे लेकर मुन्ना की मां चमेली देवी, पति राजकुमार साव ने 11 दिसंबर को ही जयनगर थाना मे अपने पुत्र मुन्ना साव की गुमशुदगी को लेकर सन्हा भी दर्ज कराई थी।

admin: