बीओआई रांची अंचल ने किसान दिवस का किया भव्य आयोजन

Ranchi : बीओआई प्रधान कार्यालय के चीफ जनरल मैनेजर सुधीरंजन पाढ़ी तीन दिवसीय दौरे पर रांची आये हुए हैं। इस अवसर का लाभ उठाते हुए बीओआई की ओर से एक भव्य किसान दिवस उत्सव का आयोजन सपारोम, नगड़ी में किया गया। गौरतलब है कि बैंक आॅफ इंडिया संपूर्ण जुलाई माह को किसान माह के रूप में मनाता है। 

इसे भी पढ़ें : रिम्स में जीएनएम छात्राओं को दी गयी अंगदान से संबंधित जानकारी

समारोह में 400 से अधिक किसानों व महिला उद्यमियों ने पूरे जोशो-खरोश के साथ हिस्सा लिया। अपने संबोधन में श्री पाढ़ी ने राष्ट्र में कृषक वर्ग के अभूतपूर्व योगदान के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने उपस्थित लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपते हुए सबका मनोबल बढ़ाया तथा अन्य सभी से बीओआई से जुड़ने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें : क्या है Crowd Strike, जिसके कारण दुनियाभर में Microsoft का servers हो गया डाउन

समारोह में बैंक आॅफ इंडिया के विभिन्न कृषि वित्त उत्पादों से सबको रूबरू कराया तथा स्टॉल के माध्यम से विभिन्न सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा बनाये गये उत्पादों का व्यापक प्रदर्शन भी किया। सहायक महाप्रबंधक एके पाण्डे ने इस प्रयास की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन उप आंचलिक प्रबंधक बनिता मोहापात्रा द्वारा किया गया। समारोह को सफल बनाने में मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार तथा अंचल विपणन प्रमुख अनुराग वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

admin: