सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भैया बहनों ने मातृ पूजन किया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भैया बहनों ने मातृ पूजन किया

Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा-राँची के केशव सभागार में प्राथमिक खंड के भैया बहनों द्वारा मातृ पूजन किया गया. उक्त पूजन कार्यक्रम में भैया बहनों ने अपने-अपने माता का पूर्ण मंत्र उच्चारण के साथ श्रद्धा पूर्वक पूजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर शारदा प्रसाद, पूर्व प्राचार्य, रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़, झारखंड तथा विशिष्ट अतिथि डॉ ज्योति रानी, सहायक प्राध्यापिका, सहायक कुल, सचिव वाई बी एन विश्वविद्यालय रांची झारखंड की गरिमा में उपस्थिति रही. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पर्चन के साथ प्रारंभ हुआ. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा रांची के उपप्राचार्या मीना कुमारी द्वारा मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया गया तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. शिशु विकास मंदिर समिति झारखंड ,धुर्वा रांची के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मातृशक्ति ही बच्चों को अपनी छत्रछाया में पूर्णता प्रदान करती हैं जो काम मां करती हैं वह पिता के द्वारा संभव नहीं है।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भैया बहनों ने मातृ पूजन किया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर शारदा प्रसाद पूर्व प्राचार्य ,रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ ने कहा कि संस्कार जगाने हेतु हमें मन से माता-पिता का अर्चन एवं वन्दन करनी चाहिए । उन्होंने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा शिक्षा के साथ-साथ संस्कार जगाने का कार्य करता है बच्चों का संस्कार बदलने के लिए बच्चों के प्रति माता का भी मधुर संबंध होना चाहिए समाज में बदलाव तभी आएगा जब बच्चों का संस्कार बदलेगा। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ज्योति रानी सहायक प्राध्यापिका सहायक कुल सचिव वाई बी एन विश्वविद्यालय रांची झारखंड ने कहा कि बच्चों में संस्कार युक्त वातावरण के लिए इस तरह के कार्यक्रम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जैसे विद्यालयों में ही होते हैं ।

प्रेम भाईचारा की भावना गरीबों एवं असहायों की सेवा ही परम धर्म है ऐसी शिक्षा से बच्चे संस्कारवान बनते हैं । इससे समाज एवं राष्ट्र का कल्याण हो पता है. सीबीएसई पूर्वी जून स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 में भैया आदित्य रंजन ने अंडर 11 वर्ग में दो गोल्ड मेडल 300 मीटर एवं 500 मी प्रतिस्पर्धा में प्राप्त किया । इस अवसर पर उनके माता-पिता को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय के माननीय मंत्री महोदय द्वारा भैया का छ: माह का शुल्क माफ करने की घोषणा की गई. बच्चों द्वारा अपने माता का पूजन पारंपरिक विधि से मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में कल्याण मंत्र के साथ पूजनोत्सव कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।

कार्यक्रम का संचालन भैया अंशुल , सिद्धार्थ एवं बहन वैष्णवी , स्वाती ने किया. इस अवसर पर शिशु विकास मंदिर समिति के अध्यक्ष शक्तिनाथ लाल दास, मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र, सह मंत्री डॉक्टर धरेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष एस वेंकट रमन, डॉक्टर उमाशंकर शर्मा, आशीष नाथ शाहदेव, लाल अशोक नाथ शाहदेव, अमरकांत झा, योगेश्वर दुबे, अजय बैठा, विनोद कुमार सिंह, सकलदेव चौरसिया एवं ललन कुमार प्राचार्य उपस्थित रहे।

admin: