जैसलमेर। राजस्थान के सीमांत जिले जैसलमेर के किशनगढ़ से लगती भारत – पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान ने स्वयं पर फायर कर आत्महत्या की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। मृतक जवान की पहचान कांस्टेबल मोहिम मुल्ला, उम्र 36 साल, निवासी पश्चिमी बंगाल के रूप में हुई है। जवान के आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं है। बीएसएफ के अधिकारी मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंचे। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।