Ranchi। रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित हिनू में गुरुवार सुबह बिल्डर नीरज सहाय ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां जुट गये। आनन-फानन में सभी उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। नीरज सहाय ने खुद को क्यों गोली मारी है, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बताया जाता है कि कारोबार में नुकसान की वजह से सहाय पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहे थे । इसी वजह से उसने खुदकुशी कर ली।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बिल्डर ने खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई। पूरे मामले की जांच की जा रही है।