बारातियों से भरी बस पलटी, कई लोग घायल

Unnaw। आगरा एक्सप्रेसवे से जौनपुर जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य के जिंजौली के रहने वाले रोहित पुत्र बलवंत सिंह गुड़गांव में रहकर नौकरी करता है। इनका विवाह जौनपुर में तय हुआ था। शनिवार को सत्ताईस लोगों के साथ बारात लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के रास्ते से जौनपुर जा रहा था। उन्नाव के बेटा मुजावर थाना क्षेत्र के किलोमीटर 251 के पास बस चालक को झपकी आ जाने से वह पलट गई। जिससे उसमें सवार दिव्यांशु पुत्र राकेश निवासी जंजौली खरसेरा, रंजीत पुत्र महावीर, ज्योति पत्नी मनोज निवासी सोनीपत, पिंकी पत्नी निजाम बवाना दिल्ली, जुगेंद्र पुत्र अनूप सिंह सोनीपत, रोहतास पुत्र रामदीन सोनीपत, मनोज पुत्र रणधीर सिंह बहादुरगढ़, सागर पुत्र दलबीर, सोनिया पत्नी वीरेंद्र, ममता पत्नी प्रदीप जिंजौल सोनीपत, ज्योति पत्नी प्रदीप, साइले पुत्र जयबीर गुड़गांव, प्रदीप, निशा पुत्र जगवेंद्र, राकेश अनूप सिंह, गिरीश पुत्र जागेश्वर, नीरज पुत्र जीत सिंह दिल्ली, रविंद्र पुत्र महिपाल, सोनू पुत्र राकेश भिवानी समेत अन्य घायल हो गए।

घटना की जानकारी थाना पुलिस को मिली सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

admin: