मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के 92.37 करोड़ की अनुदान मांग पारित

Ranchi : बजट सत्र में सोमवार को भोजनावकाश के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग का 92 करोड़ 37 लाख 42 हजार रुपए का अनुदान मांग पारित हो गया। इसके अलावा कई अन्य विभाग की अनुदान मांग भी गिलोटिन के माध्यम से पारित हुई। इनमें मुख्‍य रूप से नगर विकास और आवास विभाग, पर्यटन, कृषि और भवन निर्माण सहित अन्य विभागों का नाम शामिल है।

वहीं मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अनुदान मांग पर कटौति का प्रस्ताव विपक्ष के विधायक नवीन जायसवाल ने रखा था। इसे मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने वापस लेने का आग्रह‍ किया, लेकिन उन्होंने कटौती वापस नहीं लिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कटौती प्रस्ताव का अस्वीकृत कर दिया। वाद-विवाद के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

admin: