Ranchi: रिम्स एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, झारखण्ड के द्वारा बुधवार को रिम्स के OPD भवन प्रांगण में ऑन स्पॉट आभा कार्ड बनाने की मुहीम चलाई गयी। इस मुहीम को ABDM झारखण्ड के CAPACITY BUILDING कार्यक्रम के तहत चलाया गया। समस्त झारखण्ड के सरकारी अस्पतालों में आभा कार्ड, आभा ID का निर्माण, स्कैन एवं शेयर के द्वारा डिजिटलीकरण को प्रोत्साहन देने हेतु रिम्स की एक अहम भूमिका है। रिम्स प्रबंधन द्वारा ABHA एवं Scan & Share को काफी बल दिया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप आज के स्कैन & शेयर में समस्त झारखण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मुहिम के दौरान ABHA से लाभ उठाने के लिए सभी रोगी परिचारक (Patient Attendants) बहुत उत्सुक दिखे ताकि उन्हें OPD की लाइन में घंटों खड़े न रहना पड़े। इस अवसर पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, रांची मुख्यालय से राजन कुमार (संयुक्त निदेशक, समन्वय), मोनिका राणा (संयुक्त निदेशक, एडमिन एवं सपोर्ट), डॉ. रंजना सिंहा (कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफिसर) अफज़ल हुसैन (कार्यक्रम समन्वयक), विद्या सागर (Grievance Redressal Executive) एवं रिम्स के आयुष्मान नोडल पदाधिकारी डॉ. राकेश रंजन मौके पर उपस्थित दिखे। सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों की देखरेख में आज रिम्स में शत- प्रतिशत ऑनलाइन टोकन/पर्ची बनाने की पहल की गई।