Ranchi: सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय रांची के तत्वाधान में ऋण वितरण शिविर का आयोजन स्थानीय पाही पैलेस रांची में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंचलिक प्रमुख जयशंकर प्रसाद के द्वारा की गई। इसके पूर्व क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार के द्वारा ग्राहक एवं बैंक के मध्य पारस्परिक निर्भरता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि बैंक और ग्राहक का एक-दूसरे के साथ अन्योन्याश्रय संबंध होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन शाखाएं हर समय ग्राहकों के हित का ध्यान रखते हुए उत्कृष्ट सेवा देने के लिए तत्पर है। इसी क्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रतिमाह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, आगे भी यह जारी रहेगा।
आंचलिक प्रमुख ने आश्वासन दिया कि सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया हर इच्छुक और कर्मठ व्यवसायी के साथ हर कदम पर साथ खड़ा है। उन्होंने आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बैंक से जुड़ें एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। ऋण वितरण शिविर में लगभग 125 ग्राहकों के बीच 50 करोड़ का ऋण वितरण किया गया एवं तत्काल ऋण -स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
ऋण वितरण शिविर के पश्चात शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उत्तरार्ध में सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के वर्तमान एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आपस में बैंक व्यवसाय से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श एवं अनुभवों का आदान प्रदान किया गया।
विभिन्न व्यावसायिक मानदंडों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधकों/अधिकारियों को आंचलिक प्रमुख एवं क्षेत्रीय प्रमुख के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन अमित कुमार (व. प्र.) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में उप क्षेत्रीय प्रमुख प्रशांत देशपांडे, मुख्य प्रबंधकगण आलोक कुमार, पीयूष मोदी, धर्मेंद्र, वरिष्ठ प्रबंधक सविता, प्रबंधकगण समीर, प्रशांत, रवि, सहायक प्रबंधकगण नीतू, सत्यजीत, संतोष, विपिन, मनीष, सोनल इत्यादि की प्रमुख भूमिका रही।