Ranchi। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय रांची की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस बडे ही हर्ष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश की जानी मानी अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाडी मसीरा सुरीन को सम्मानीत किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर बोलते हुये क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम जीवन के सभी पहलुओं में महिला शक्ति का सम्मान करें तथा महिलाओं के अधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पकट करें।
इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि मसीरा सुरीन हाकी से संबंधित रोचक घटनाओं का जिक्र किया। समारोह में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सभी महिला सहकर्मियों को सम्मानित किया गया।