साहिबगंज में हूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री

साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस (Vananchal Express) ट्रेन से शुक्रवार सुबह जिले के बरहरवा स्टेशन (Barharwa Station) पहुंचे। स्टेशन पर पहुंचने के साथ मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर (guard of Honour) दिया गया। झामुमो (JMM) कार्यकर्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री यहां हूल दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सोरेन (Chief Minister Soren) हूल दिवस (Hool Day) के अवसर पर शहीद सिदो-कान्हू (Martyr Sido-Kanhu) के गांव भोगनाडीह पहुंचेंगे। तमाम कार्यक्रम के बाद सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिला प्रशासन ने इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री 177 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे।

डीडीसी प्रभात कुमार (DDC Prabhat Kumar) ने कहा कि हूल दिवस पर मेला का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 20 विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया जा रहा है। इस अवसर पर दो डॉक्टर व अनुकंपा पर दो लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। लाभुकों को सावित्री बाई फुले किशोरी योजना (Savitri Bai Phule Kishori Yojana) और कन्यादान योजना से लाभान्वित किया जाएगा।किसानों को ट्रेक्टर दिया जाएगा। एसएचजी महिला ग्रुप को 10 करोड़ का चेक दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों बाबा साहब अंबेडकर आवास की स्वीकृति दी जाएगी। लाभुकों को पेंशन भी दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि छह पहाड़िया पुरुष व महिला को देसी मक्का और बरबट्टी का बीज दिया जाएगा।

admin: