मुख्यमंत्री ने मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी

Ranchi। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शुक्रवार को माध्यमिक बोर्ड परीक्षा (10वीं बोर्ड) का रिजल्ट जारी कर दिया है। मैट्रिक परीक्षा में 90.39 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परीक्षा में बेटियों का शानदार प्रदर्शन देख कर खुशी हुई, जो छात्र किसी कारणवश सफल नहीं हो पाये, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वे अभी से तैयारी में लग जायें ताकि अगली बार बेहतर परिणाम मिले।

आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने जैक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी झारखंड के सुनहरे भविष्य की नींव हैं। साथ ही जिन्हें अपेक्षित परिणाम नहीं मिला, वे निराश हुए बिना दृढ़ संकल्पित होकर पुनः प्रयास करें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

admin: