Ranchi। मुख्यमंत्री हेमंत ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री के साथ फोटो शेयर की है।
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1812740698946588821/photo/1
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात हुई। हेमंत साेरेन फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं।
इसे भी पढ़ें : बहन के प्रेमी संग भागने से नाराज भाई ने अपनी चाची को काट डाला
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इससे पहले रविवार को बनारस में थे। यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने पत्नी कल्पना संग पूजा-अर्चना की थी। इससे पूर्व हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा था कि जेल से बाहर आने के बाद मेरी सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हुई थी। इसलिए मैं उनसे मिलने आया था।
इसे भी पढ़ें : 46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का खजाना : रत्न भंडार का दरवाजा खोलते ही बेहोश हुए एसपी