मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 206 नई एंबुलेंस की देंगे सौगात

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) पांच जुलाई को झारखण्ड (Jharkhand) राज्य को 206 नई एंबुलेंस (Ambulance) की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी नयी योजनाओं का शुभारंभ और कई मोबाइल ऐप (mobile app) की लांचिंग करेंगे। नामकुम स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) परिसर से मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर इन एंबुलेंस (Ambulance) को रवाना करेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन नई एंबुलेंस (Ambulance) की खरीद करीब साल भर पहले ही हो चुकी थी। तब से अब तक ये स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में खड़ी थीं।

इन नई एंबुलेंस (Ambulance) का उपयोग जल्द शुरू करने की मांग बजट सत्र के दौरान विधानसभा में भी उठायी गयी थी। नयी एंबुलेंस (Ambulance) में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम (BLS) और एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम (ALS) तो है ही, पहली बार नियोनेटल एंबुलेंस (Ambulance) भी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही हैं। रांची सहित सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में शामिल की जानेवाली इन एंबुलेंस में आपातकालीन उपकरणों के साथ दक्ष पारामेडिकल (paramedical) स्टाफ तैनात होंगे।

लांच होने वाले ऐप: ममता वाहन ऐप, आयुष्मान ऐप , मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना ऐप।

admin: