Ranchi। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में जलियांवाला बाग जैसी कई वीभत्स घटनाएं इतिहास के पन्नों में खोयी हुई हैं।
सोरेन ने एक्स पर मंगलवार को कहा कि अमर वीर शहीदों और महान आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान से यहां की मिट्टी सनी हुई है। ब्रिटिश शोषकों की ऐसी ही क्रूरता और अत्याचार का गवाह है डोंबारी बुरु, जहां कई लोगों ने अपना अमर बलिदान दिया था।
डोंबारी बुरु हत्याकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन। झारखंड के वीर शहीद अमर रहें।