मुख्यमंत्री चम्पाई  पहुंचे विधायक सुखराम के पुत्र के प्रीतिभोज में, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

पश्चिमी सिंहभूम। चक्रधरपुर के विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव के ज्येष्ठ पुत्र सन्नी उरांव के विवाहोत्सव के प्रीतिभोज कार्यक्रम में मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने शिरकत की और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

प्रीतिभोज कार्यक्रम चक्रधरपुर के वनमालीपुर स्थित विधायक सुखराम उरांव के आवास परिसर में आयोजित किया गया। यहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शाम साढ़े चार बजे पहुंचे। उनके साथ मनोहरपुर की विधायक जोबा माझी, विधायक मिथिलेश ठाकुर, विधायक निरल पूर्ति, विधायक संजीव सरदार, विधायक बैद्यनाथ राम, विधायक दशरथ गागराई, विधायक मथुरा प्रसाद महतो समेत अन्य पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के वनमालीपुर पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अन्नय मित्तल, पश्चिमी सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, एसडीओ रीना हांसदा, एसडीपीओ पारस राणा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे। विधि व्यवस्था को लेकर चक्रधरपुर के पवन चौक से लेकर वनमालीपुर गांव जाने तक जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी।

admin: