मुख्यमंत्री सोरेन ने राज्य में हड़ताल पर गए डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील की

मुख्यमंत्री सोरेन ने राज्य में हड़ताल पर गए डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील की

Ranchi। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में हड़ताल पर गए डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील की है। साथ ही उन्हाेंने उनकी सुरक्षा का भी भरोसा दिया है।

दरअसल, कोलकाता के आरजे कर मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के विरोध में पूरे देश में आईएमए के आह्वान पर सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर्स की 24 घंटे की हड़ताल से चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है। इसका असर झारखंड में भी है। रिम्स, सदर अस्पताल, रांची सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों के भी डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं, जिसका व्यापक असर पड़ा है। जूनियर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार और इमरजेंसी सेवा एवं सर्जरी कार्य से खुद को अलग किए जाने के कारण चिकित्सा सेवा पूरी तरह ठप है। इसे लेकर मुख्यमंत्र हेमंत सोरेन ने चिंता जताई है। सोशल मीडिया के जरिए डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। बंगाल सरकार एवं केंद्र सरकार की एजेंसियां दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयत्नशील हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि दोषियों को किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मैं राज्य के सभी साथी डॉक्टरों से अपील करना चाहूंगा कि आपकी सरकार आपकी वेदना में आपके साथ खड़ी है लेकिन राज्य के मरीजों का इलाज भी अत्यंत आवश्यक है। इसलिए आप काम पर लौटें एवं मरीजों को स्वस्थ बनाने में सार्थक सहयोग करें।

उल्लेखनीय है कि रिम्स के जूनियर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार के समर्थन में उतरे झारखंड आईएमए, रांची आईएमए, झासा एवं वुमेन डॉक्टर्स विंग, झारखंड के अलावा झारखंड चेंबर सहित पारा मेडिकल कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मचारी भी आंदोलन में शामिल हैं। सभी डॉक्टरों ने रिम्स सहित अन्य मेडिकल संस्थानों के पास वी वांट जस्टिस की मांग की। डॉक्टर्स के 24 घंटे के देशव्यापी हड़ताल से मेडिकल कॉलेजों सहित निजी अस्पतालों में भी भर्ती मरीज चिकित्सा से वंचित हैं। रिम्स में ओपीडी चिकित्सा नहीं मिलने से मरीज एवं उनके परिजन चिकित्सा की आस में दर-दर भटकते रहे।

admin: