रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को सिमडेगा में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है। कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री जिलावासियों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे, साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे।
खतियानी जोहार यात्रा सोमवार को सिमडेगा के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित होगी। इसमें मुख्यमंत्री सरकार के उद्देश्यों से सिमडेगा की जनता को अवगत कराएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए की परिसंपत्ति का वितरण करने के साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।