मुखिया प्रतिनिधि ने बच्चों के बीच किया साइकिल वितरण

मुखिया प्रतिनिधि ने बच्चों के बीच किया साइकिल वितरण

Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के पंचायत चेचकपी अंतर्गत चेचकपी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार दोपहर 1:00 बजे झारखंड सरकार द्वारा दिए हुए बच्चों के बीच 36साइकिल का मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव वार्ड सदस्य बेबी कुमारी के द्वारा वितरण किया गया। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा झारखंड सरकार की बहुत महत्व कांक्षी योजना है इस योजना के लाभ मिलने से बच्चे बच्चियों उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाने में सहूलियत होगी तथा अभिभावकों को बोले कि आप लोग बच्चों को स्कूल जरूर भेजिए।

यहां उपस्थित प्रधानाध्यापक बाबूलाल यादव शिक्षक प्रदीप मेहता सुखदेव हंसदा रामचंद्र साव राजेंद्र प्रसाद अध्यक्ष दशरथ सिंह का संयोजिका रंजू देवी सदस्य राजेश साव मोहनी देवी कविता देवी जासो देवी के अलावा कई लोग मौजूद थे।

admin: