रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुये बच्चे का 58500 रुपये में हुआ था सौदा, पांच गिरफ्तार

Ranchi। रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ नौ माह का बच्चा शुभम लोहरा को ओडिशा के कटक से पुलिस ने सकुशल रुप से बरामद किया है। मामले में पुलिस ने तीन महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में राधा साहू, अमित सनातन पाल, टिक्की उर्फ सुनील, नुदरत जहां और सुहाना बेगम शामिल है। इनके पास से चार मोबाईल फोन बरामद किया गया है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 12 मई की सुबह रांची रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरों ने शुभम लोहरा को लेकर फरार हो गये थे। इस संबंध में बच्चे के पिता लातेहार निवासी प्रदीप लोहरा लिखित आवेदन के आधार पर चुटिया थाना में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में महिला और पुरुष बच्चे को ले जाते हुए दिखाई पड़े थे। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी शाखा की सहायता से महिला एवं पुरुषों की पहचान हुई। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी कुमार वेंकटेश रमन के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

इस मामले में रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग सभी ओडिशा के कटक और पूरी जिला के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने स्वीकार किया है कि नुदरत जहां के कहने पर महिला राधा साहू, अमित सनातन पाल और टिक्की ने मिलकर बच्चे की चोरी पैसे के लालच में किया था। और बच्चे को 58 हजार 500 रुपये में बेच दिया था।

admin: