बाघवार अकादमी के बच्चों ने दशम जलप्रपात का किया भ्रमण

Ranchi : बाघवार अकादमी, चान्हो के कक्षा 7, 8 एवं 9 के बच्चों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा वन भोज सह शैक्षणिक यात्रा के लिए दशम जलप्रपात ले जाया गया। विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार एवं प्रधानाचार्य, अरुण बाघवार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं स्टाफ के द्वारा सभी बच्चों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

वहीं, दो घंटे की अविराम यात्रा के पश्चात सभी बच्चे गंतव्य स्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर सभी बच्चों को पंक्तिबद्ध कर इस दर्शनीय स्थल को देखने के लिए ले जाया गया। प्रकृति के गोद में बसे इस अकल्पनीय, अतुलनीय, मनोरम एवं मनमोहक दृश्य को देखकर सबका मन प्रफुल्लित हो उठा। 144 फीट की ऊंचाई से गिरते जल धारा को देखकर सभी बच्चे एवं शिक्षक आश्चर्यचकित थे। वहीं, भोजन बनने के पश्चात सभी बच्चों को पंक्तिबद्ध बैठाकर भोजन कराया गया।

इस वनभोज को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अजय उरांव, प्राइमरी सेक्शन इंचार्ज हरे कृष्णा सिंह, शिक्षिका संगीता एक्का, फरहत जहां, पिंकी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, शिवानी चौधरी, शालिनी टोप्पो, शिक्षक विकास गुप्ता, मुकेश विश्वकर्मा, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, वरुण गुप्ता, पीयूष चक्रवर्ती एवं अनुज टोप्पो सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इस सामूहिक भ्रमण को लेकर बच्चों सहित सभी अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया।

admin: