Ranchi : आज दिन बुधवार को चान्हो स्थित बाघवार अकादमी की ओर से नर्सरी से कक्षा -2 तक के बच्चों को भ्रमण के लिए (फ़न कैसल ) रातू पार्क ले जाया गया। फ़न कैसल जाने को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे। बच्चों को विद्यालय के बसों में ले जाया गया। यात्रा से पूर्व बच्चों को विद्यालय के निर्देशक अशोक बाघवार एवं प्रधानाचार्य अरुण बाघवार सहित अन्य शिक्षक गण ने हैप्पी जर्नी कहा तथा सभी का अभिवादन किया। पूरे रास्ते बच्चे बहुत ही उत्साहित एवं खुश नज़र आए।
वहां पहुंचकर सभी बच्चे पंक्तिबद्ध होकर एक-एक कर सभी राइड, जैसे- ड्रैगन व्हील, कैटरपिलर, स्ट्राइकिंग कार, स्काई कार तथा सन मून राइड का आनंद उठाया। इस दौरान सभी बच्चों का उत्साह अपने चरम पर था। इसके पश्चात सभी बच्चों को पंक्तिबद्ध बैठाया गया और सभी बच्चों को लंच कराया गया। बच्चों का उत्साह इस बात से समझा जा सकता है कि कोई भी बच्चे वहां से आना नहीं चाह रहे थे। बच्चों की देखभाल के लिए विद्यालय की शिक्षका फरहत जहां, संगीता एक्का, पिंकी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी शालिनी टोप्पो एवं अनुज उरांव सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी गण मौजूद थे। लौटने से पूर्व सभी बच्चों एवं शिक्षकों का सामूहिक फोटो लिया गया। इस यात्रा को लेकर बच्चों सहित सभी अभिभावकों में काफी उत्साह था। सभी अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन से प्रत्येक वर्ष ऐसे सामूहिक भ्रमण आयोजित करने को कहा है।ज्ञात हो कि ऐसा शैक्षणिक भ्रमण विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। जिससे बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है।