सीआईएसएफ जवान ने की खुदकुशी

Dhanbad। जिले के कोयला नगर में कार्यरत सीआईएसएफ जवान ने सोमवार को अपने आवास में फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। घटना सरायढेला थाना क्षेत्र का है। मृत जवान डीके सरकार धनबाद के नूतनडीह, कृष्णा नगर में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। बताया जा रहा है कि डीके सरकार पिछले कुछ दिनों से मानसिक अवसाद से ग्रसित थे।

घटना की सूचना पाकर सीआईएसएफ के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज मामले की छानबीन में जुटी है।

सरायढेला थाना के एएसआई अर्जुन मांझी ने बताया कि परिवार वालों से पूछताछ में पता चला है कि आज दोपहर जवान की पत्नी अपने बच्चे को स्कूल से लाने गई थी। घर पहुंचने पर अपने पति को कमरे में फंदे से झूलता देखा। जवान यही धनबाद में पदस्थापित थे और पिछले डेढ़ वर्षो से नूतनडीह स्थित हरि ओम सिन्हा विला में किराये पर परिवार के साथ रह रहे थे। जवान मूलतः पश्चिम बंगाल के फरक्का के रहनेवाले थे।

admin: