इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय द्वारा हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह

Ranchi : इंडियन बैंक के रांची अंचल कार्यालय में 14 सितम्बर से 29 सितम्बरतक हिन्दी पखवाड़ा मनाई गई। इसके तहत पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंचल प्रबंधक एफ.आर.बोखारी की अध्यक्षता में दिनांक मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर अंचल के उप अंचल प्रबंधक प्रभाकर कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे। अंचल कार्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अंचल प्रबंधक एफ.आर.बोखारी एवं उप अंचल प्रबंधक प्रभाकर कुमार ने पुरस्कृत किया।

admin: