Barkatha : कन्या मध्य विद्यालय बरकट्ठा में बुधवार को संकुल स्तरीय बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता सीआरसी संचालक प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद चौधरी ने किया तथा संचालन सीआरपी रामकृष्ण पांडेय ने किया। बैठक में रूम टू रीड के समन्वयक मनीष कुमार लाल ने मुख्य रूप से फ्लिप कार्ड, ट्रैकर, वर्ण मात्रा कार्ड, शिशु पंजी, पीटीएम, आपार आईडी तथा एसए वन से संबंधित जानकारी शिक्षकों को दी गई। रामकृष्ण पांडेय ने संकुल के बेहतर प्रदर्शन हेतु संबंधित जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रतिभागियों को अवगत कराया।
ताकि विभागीय आदेशों का संकुल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन हो सकें ।इस अवसर पर शिक्षक सुखदेव हांसदा, घनश्याम सिंह, शिबराम मांझी, रामकृष्ण प्रसाद, तुलसी प्रजापति, सुखदेव प्रसाद साव, सुधीर कुमार, संजय मेहता, मधु लाल यादव, कविता देवी, राजू साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।