रांची जिला सीलमबम एसोसिएशन की कमेटी गठन

रांची जिला सीलमबम एसोसिएशन की कमेटी गठन 

Ranchi: मिंज कॉप्लेक्स योद्धा एकेडमी सपारोम में रविवार को रांची जिला सीलमबम एसोसिएशन के गठन के लिए एक आम सभा की मीटिंग की गई। रामस्वरूप कुमार एवं विनीत कुमार यादव के अध्यक्षता में ये मीटिंग संपन्न हुई । मीटिंग के समस्त लोगों के साथ या निर्णय लिया गया कि रांची जिला सीलमबम एसोसिएशन की कमेटी का गठन किया जाए ताकि रांची के बच्चे भी राज्यस्तरीय और राष्ट्रस्तरीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर सके ।

इस मीटिंग के मौके पे संदीप कुमार, मास्टर कलीम खान, मास्टर शकील अंसारी, मास्टर जमील अंसारी , दीपक सिंह, देवानंद सेठ, आशुतोष कुमार, दिव्या कुमारी, जय गोविंद सिंह, दिलीप लोहारा आदि लोग शामिल थे ।

admin: