कंपनी और प्रशासन की मिली भगत से जबरन भूमि अधिग्रहण का आरोप

कंपनी और प्रशासन की मिली भगत से जबरन भूमि अधिग्रहण का आरोप

Barkatha : बंडासिंघा गांव में रैयती भूमि के लिए पुलिस के द्वारा जबरन एनओसी पर हस्ताक्षर करवाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर रैयत ग्राम बंडासिंघा निवासी देव कुमार मोदी पिता गोविंद मोदी ने इंसाफ़ नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की बात कही है. इस बाबत पीड़ित ने पीएमओ कार्यालय, झारखंड के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, पुलिस महानिदेशक, हजारीबाग उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को एक त्राहिमाम संदेश भेजकर इंसाफ का गुहार लगाया है। बताया है कि मेरी जमीन बांग्ला टांड़ (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा) के पीछे खाता नंबर 71 प्लॉट नंबर 3142 अवस्थित है। मेरे जमीन पर एल एण्ड टी, जेयूएसएएल कंपनी के द्वारा हाई टेंशन बिजली तार ले जाने के लिए जबरन पोल लगाया जा रहा है। रोक टोक करने लगे तो कंपनी के इंजीनियर ने कार्य बंद कर दिया। जिसके पश्चात कंपनी के सहायक अभियंता सोमन मंडल दूसरी बार जेसीबी मशीन लगाकर बल पूर्वक काम करने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे द्वारा पुनः काम रोका गया तो गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार के द्वारा मुझे फोनकर थाना बुलाया गया।

वहां मुझसे जबरन थाना प्रभारी के द्वारा एनओसी पेपर में हस्ताक्षर करवा लिया गया। कहा कि जमीन पर कंपनी के कार्य को रोकेंगे तो काम में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में हम तुम्हें सीधे जेल भेज देंगे। उनके द्वारा मुझे कहा गया कि कृषि जमीन का 10 हजार मुआवजा मिलता है जिसका कुल 40 हजार रुपया होता है। जिसका हम तुमको एक लाख 50 हजार रुपया दिला दे रहे हैं। रैयत ने बताया कि इस संबध में मुझे भूमि अधिग्रहण संबंधी कोई नोटिस और ना ही मुझसे कोई मुआवजा राशि के लिए बात हुआ है। रैयत ने आरोप लगाया कि गोरहर थाना प्रभारी कार्य एजेंसी के साथ मिलकर बिना मेरी सहमति के एनओसी पर डरा धमकाकर हस्ताक्षर करवा लिया है. भूमि पर पुलिस और कार्य एजेंसी बलपूर्वक काम करवाने का दबाव दे रहे हैं।

रैयत ने मामले की निष्पक्ष जांच कर इंसाफ़ दिलाने की गुहार लगाई है। कहा है कि अगर मुझे इंसाफ नहीं मिलता है तो मजबूरन आत्मदाह कर लेने को बाध्य हो जाएंगे। वहीं इस बाबत गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार से पूछे जाने पर रैयत के आरोप को बेबुनियाद बताया है। वही रैयत ग्राम बंडासिंगा निवासी बालेश्वर नायक पिता लाखों नायक ने कहा कि बिना सूचना के मेरे भूमि पर पोल लगाने के लिए खुदाई करने का आरोप लगाया हैं। जबकि इस संबध में न तो मुझे कोई नोटिस प्राप्त हुआ है न तो जानकारी, जमीन पर आने पर पता चला कि टावर लगाने का कार्य के लिए खुदाई किया जा रहा है।

admin: