कंपनी के अधिकारी बन कोनहारा कला के महिला से 48 हजार 650 रुपए की साइबर ठगी

कंपनी के अधिकारी बन कोनहारा कला के महिला से 48 हजार 650 रुपए की साइबर ठगी

Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कोनहारा कला निवासी कोशिला देवी पति इन्दर रविदास से साइबर अपराधी ने लोन कंपनी के अधिकारी बनकर 48 हजार 650 रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़िता ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि 25 फरवरी को अरोहण फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड से मैंने 70000 रुपए लोन लिया और राशि मेरे खाते में ट्रांसफर कर दी गई। इसी बीच मोबाइल नंबर 8957330501 से मेरे मोबाइल नंबर 9229843464 में फोन आया कि मैं अरोहण फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के प्रबंधक बोल रहा हूं। लोन की राशि तुम्हारे खाते में चला गया। जो दुसरे का नाम का है।

इसलिए पैसा तुम वापस मेरे गुगल पे में डाल दो वरना तुम्हारे खाते को सीज कर दिया जाएगा और भविष्य में कभी लोन नहीं मिलेगा। पीड़ित महिला ने बैंक से नकद रुपए निकाल कर साइबर अपराधी के गुगल पे 8957330501 में 41900 और 6750 कुल 48650 रुपए बरकट्ठा स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से जमा करा दी। वहीं देर शाम महिला ने लोन कंपनी के कर्मी को फोन पर जब यह बात बताई तो कंपनी के तरफ से कहा गया कि अरोहण फाइनेंशियल कंपनी के तरफ से कोई भी फोन नहीं किया गया है। आपको लोन का पैसा जमा करना ही होगा इस बात को सुनते ही महिला का होश उड़ गया। वहीं आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई।

admin: