आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन

आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन

Ranchi : आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक महाधिवक्ता आशुतोष आनंद को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। वहीं, मुख्य अतिथि को भेंट स्वरूप श्रीफल, पौधा, मोमेंटो दिया गया। इन्होंने अपने वक्तव्य में संविधान और युवा : भावी नागरिकों का पोषण के संदर्भ में विचार प्रस्तुत किए। प्रस्तावना की शपथ दिलाई एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया।

आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन

विधि संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर भाषण, लघु नाटक का मंचन किया गया जिसमें मौलिक अधिकारों एवं भ्रष्टाचार को उजागर किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस चटर्जी, कुलसचिव डॉ. अमित कुमार पांडे मौजूद थे। स्वागत भाषण छात्र कल्याण संघ की अध्यक्ष डॉ. अनिता कुमारी द्वारा दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन शैक्षणिक संकायाध्यक्ष डॉ. शीतल टोप्पणो द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष आकाश कुमार सिन्हा, अमित झा, जया वत्स, आकाश राज अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं शामिल थे।

admin: