बिगबॉस का सीजन 16 काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है। अगले कुछ हफ्तों में शो का फिनाले है लेकिन फिनाले के पहले ही कंटेस्टेंट्स को बड़े पर्दे पर काम मिलने लग गया है।
हाल ही में एकता कपूर बिगबॉस के घर में आई थीं और उन्होंने अपनी फिल्म लव, सेक्स और धोखा के सीक्वल में बिगबॉस की कंटेस्टेंट ‘निमृत कौर अहुलवालिया’ को साइन कर लिया है। इसी के साथ निमृत अब बॉलीवुड में डेब्यू करती नजर आएंगी। एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता और गौतम विग को कलर्स के नए टीवी शो ‘जुनूनियत’ के लीड रोल्स मिले हैं।
मराठी बिगबॉस सीजन 2 के विजेता ‘शिव ठाकरे’ जो इस सीजन बिगबॉस (हिंदी) के घर में हैं, शिव को भी खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन के लिए ऑफर आ चुका है।
प्रियंका चहर चौधरी My Glamm Contest जीती हैं इसलिए उन्हें श्रद्धा कपूर के साथ माय ग्लैम के एड में फीचर होने का मौका मिलेगा, साथ ही इस कंटेस्ट की इनाम राशि 25 लाख रुपये भी उन्हें मिलेंगे। प्रियंका पहले भी कलर्स चैनल पर आने वाले हिट शो ‘उदारियां’ में लीड रोल कर चुकी हैं। बाकी बचे कंटेस्टेंट्स के लिए भी मौका है। एकता कपूर ने कहा है कि वे नागिन के सीजन 7 की कास्टिंग के लिए एक्टर्स ढूंढ रही हैं।