रुड़की। ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह दिल्ली से रुड़की के डेरा स्थित अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन पहुंची तो अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पंत की कार में आग लग गई और काफी हद तक कार जल गई। गंभीर रूप से घायल पंत को गाड़ी से किसी तरह निकाला गया। पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें दूसरी जगह रेफर किया गया है।