रामगढ़। भुरकुंडा थाना क्षेत्र के भुरकुंडा मेन रोड में सौंदा बस्ती सरैया टोला के कोयला व्यवसायी सह रेलवे रैक लिफ्टर गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू साव को निशाना बनाया गया। अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से उनकी कार पर गोलीबारी की। इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके से फरार हो गए। हालांकि इस गोलीबारी में एक भी गोली गज्जू साव को नहीं लगी है।
फायरिंग से सोमवार रात अचानक भुरकुंडा मेन रोड में अफरा-तफरी मच गई। एक सफेद रंग की कार पर अपराधियों ने पांच- सात राउंड गोलियां चलाई। इस हमले से कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा और सामने आने वाली बाइक को टक्कर मारते हुए तेजी से आगे बढ़ा दी। गोलियों और टक्कर की आवाज सुनने के बाद राहगीर और दुकानदार दहशत में आ गए। हमले के बाद कोयला व्यवसायी गजानंद प्रसाद सीधे कार लेकर भुरकुंडा थाना पहुंचे, मामले की जानकारी पुलिस को दी। एसडीपीओ डॉ. वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पहुंची। उन्होंने पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां से दो खोखा पुलिस को मिला। एसपी ने मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी टीम मामले की जांच और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।