सावन के पहले दिन देवघर में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

देवघर। श्रावणी मेला (Shravani Mela) के पहले दिन मंगलवार को प्रातः 03:45 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। कांवरियों की कतार तड़के सुबह क्यू कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गयी थी। शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

साथ ही रूट लाईन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं। इसके अलावे जलार्पण के लिए कतारबद्ध कांवरियों को क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवर ब्रीज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है।

admin: