पुलवामा। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
इसे भी पढ़ें : –आतंकी हमले में गिरिडीह का जवान शहीद
एक अधिकारी ने बताया कि सेल अवंतीपोरा में तैनात सीआरपीएफ जवान ने शुक्रवार देर रात अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिस कारण उसकी मौत हो गई । उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है जबकि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।