लोहरदगा के सीएससी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, रिम्स रेफर, तीन गिरफ्तार

लोहरदगा। लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के टाटी में पंजाब नेशनल बैंक के सीएससी संचालक अमर पासवान को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली उनके सीने में लगी है। अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लगभग तीन लाख रुपए लूट लिया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया तथा दो भागने में सफल रहे।

 

पकड़े गए अपराधी को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। घायल सीएसपी संचालक को कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गय,जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। भागे अपराधियों को खोजने गई पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दिया। सात राउंड फायरिंग के बाद दोनों अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार सहित तीन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में कुड़ू थाना का घेराव करते हुए सड़क जाम कर दिया।

 

पुलिस द्वारा सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया। टाटी गांव निवासी स्व० भुन्नू पासवान के पुत्र अमर पासवान पीएनबी कुड़ू शाखा का सीएसपी संचालक है। अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को अपने घर से पैसा लेकर सुबस दस बजे बीस कदम दूर सीएसपी केन्द्र पहुंचा ।दुकान खोलने के बाद कम्प्यूटर सिस्टम आन कर रहा था। इसी बीच तीन अपराधी अपाची बाइक से पहुंचे।एक बाइक में बैठा हुआ था तथा दो दुकान में प्रवेश करते ही हथियार लहराते हुए पैसा की मांग किया व ड्रावर मे रखा पैसा निकालने लगा। इस पर अमर ने विरोध किया तो एक अपराधी ने गोली चला दिया। एक गोली अमर को लगा तथा दूसरी दीवार से टकराया। गोली लगते ही अमर गिर गया ,गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तथा एक अपराधी को पकड़ लिया। दो अपराधी पैदल भाग निकले।

 

चना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल मे फंसे अपराधी की अपने गिरफ्त में लिया इसके बाद दोनों की खोजबीन शुरू हुई। घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर दोनों अपराधी जामड़ी तालाब के पास छिपे हुए थे। पुलिस ने दोनों को सरेंडर के लिए बोला तो एक अपराधी ने थाना प्रभारी अभिनव कुमार पर तीन फायर किया। थाना प्रभारी ने जवाबी फायरिंग किया तो दोनों अपराधी पुलिस हथियार फेंक दिया। पकड़े गए अपराधियों में एक कुड़ू थाना के सलगी का है जबकि दो अपराधी लातेहार जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र के है। अपराधियों के पास से एक बाइक, 16 हजार पांच सौ रुपए नगद दो नाइन एमएम का पिस्टल, तीन मैगजीन तथा चार गोली बरामद किया गया है। युवक का इलाज रांची में चल रहा है।

एसपी आर रामकुमार ने पत्रकारों को बताया कि सीएसपी संचालक को लुटने के लिए तीन अपराधी पहुंचे थे। लुटपाट का विरोध करने पर गोली मारी गई। तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो हथियार बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

admin: