रांची। Airtel Digital TV कस्टमर केयर के नाम से फोन कर ठगी का मामला बुधवार को सामने आया है। इसके संबंध में चेशायर होम रोड निवासी महेंद्र कुमार यादव ने सदर थाने में साइबर अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी दर्ज में महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर Airtel Digital TV कस्टमर केयर के नाम से फोन आया। फोन करने वाला ने बताया कि मैं एयरटेल DTH कस्टमर केयर से बोल रहा हूं। उसके कहने पर यादव ने Play Store से रस्ट डेस्क (rust desk) एप्स मोबाइल में डाउनलोड किया। उसके बाद एयरटेल डिजिटल टीवी ऐप पर 50 रुपये का रिचार्ज करवाया। रिचार्ज करने के बाद उनके HDFC Bank से कुल एक लाख 98 हजार 949 रुपये तुरंत तीन बार में कट गया।