दाना साइक्लोन से किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी, आलू की पैदावार पर संकट

दाना साइक्लोन से किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी, आलू की पैदावार पर संकट

Barkatha: प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार दोपहर 12:00 बजे से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जीटी रोड एनएच2 पर बिरानी छाई हुई है। लोग अपने रोजमर्रा के सामान के लिए भी घर से निकाल नहीं पा रहे हैं। दाना साइक्लोन के कारण तापमान में अचानक गिरावट आई है ।वहीं किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है ।ज्ञात हो कि अब तक क्षेत्र के लगभग 60 प्रतिशत किसानों ने अपने खेतों में आलू की बुआई कर ली है ।लेकिन लगातार हो रही बारिश ने उन्हें यह परेशान कर रखा है कि आलू की पैदावार ठीक से नहीं हो पाएगी। स्थानीय किसान विजय रवानी ने बताया कि आलू बुआई के बाद लगभग 48 घंटे तक धूप लगना जरूरी होता है तभी आलू की पैदावार अच्छी होती है।

इसे भी पढ़ें : असुरक्षा की भावना से ग्रस्त थी मां, समाज की नजरों से बचाने के लिए बेटी को उतार दिया मौत के घाट

वहीं नौनिहाल भी इस बारिश में विद्यालय जाते देखे गए। विदित हो कि दाना साइक्लोन को लेकर मौसम विभाग और सरकार का गाइडलाइन है कि जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले।साइक्लोन ने विधानसभा चुनाव में नामांकन कराये प्रत्याशियों पर भी असर डाला है। तापमान में आई गिरावट के कारण प्रत्याशी और वोटर भौतिक रूप से एक दूसरे से संपर्क नहीं साध पा रहे हैं।

admin: