Barkatha : थाना क्षेत्र के डाकडीह स्थित जीटी रोड पर डाब लदी पिकअप वाहन ने अज्ञात वाहन को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक और उपचालक बाल बाल बच गये। लोगों के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह पांच बजे की है। जब बंगाल की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी संख्या डब्ल्यू बी 51 बी 9215 ने अज्ञात वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।
वहीं लोगों ने पिकअप में लदे डाब को लूट लिया। घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुसरे वाहन के मदद से पिकअप को थाना ले गयी।