कोल इंडिया लिमिटेड अंतर कंपनी सांस्कृतिक सम्मेलन 2024-25 के दुसरे दिन नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन

Asansol : ईसीएल के तत्वावधान में आसनसोल के रवीन्द्र भवन में आयोजित कोल इंडिया लिमिटेड अंतर कंपनी सांस्कृतिक सम्मेलन 2024-25 के दुसरे दिन मंगलवार को सीआईएल मुख्यालय, अनुषंगी कंपनियों और एससीसीएल की प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच कथक प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसके बाद ओडिसी, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और मणिपुर नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

कोल इंडिया लिमिटेड अंतर कंपनी सांस्कृतिक सम्मेलन 2024-25 का दूसरा दिन शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिताओं के लिए निर्धारित रहा, इसके बाद ग़ज़ल, ऑर्केस्ट्रा, ख्याल, धमोर, ठुमरी और तबला प्रतियोगिता के साथ सम्मेलन अपने दूसरे दिन के निष्कर्ष पर पहुंचा। गौरतलब हो कि इस सम्मेलन में कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय, सभी अनुषंगी कंपनियों तथा एससीसीएल से आयी हुईं विभिन्न टीमों द्वारा अपने हुनर को एक पहचान देने के मंच के रूप में सराहा जा रहा है जिसे ईसीएल ने आयोजित किया है।

admin: