Lohardaga। कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत मकांदू गांव निवासी नारायण महतो का शव उसके घर से आधा किलोमीटर दूर मकांदू बगान के समीप पेड़ में गमछे के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी आज सुबह ग्रामीणों को मिली। इसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है।
नारायण महतो कुड़ू शहरी क्षेत्र के एक होटल में काम करते हुए परिवार का जीविकोपार्जन कर रहा था। हालांकि, ग्रामीण इसे आत्महत्या नहीं मान रहे हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद फंदे से लटकाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा पुलिस की जांच के बाद मामले का खुलासा होगा।
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।