सेंट्रल फोर्स के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Kolkata। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र में हो रही पहले चरण की वोटिंग से पहले सेंट्रल फोर्स के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

बताया गया है कि गुरुवार रात 42 वर्षीय नीलेश कुमार नीलू नाम के जवान के नाक और मुंह से खून बहने लगा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह माथाभांगा के बैशगुरी हाई स्कूल में त्वरित प्रतिक्रिया या टीम (क्यूआरटी) के प्रभारी थे। उनका घर बिहार के नवादा जिले में बताया गया है। चुनाव आयोग को इसकी रिपोर्ट भेजी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

admin: