गर्जन और बारिश के बावजूद धरने पर बैठे डिग्रीधारी संविदाकर्मी

गर्जन और बारिश के बावजूद धरने पर बैठे डिग्रीधारी संविदाकर्मी

Ranchi : बारिश में भी संविदाकर्मी एवं दैनिक वेतन भोगी बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के हेडक्वार्टर मुख्य गेट पर आमरण अनशन पर आज दूसरे दिन भी बैठे है। खबर लिखे जाने तक विश्वविद्यालय प्रसाशन के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारी की मांग पर विचार नही किया गया। धरने में बैठे डिग्रीधारी संविदाकर्मी ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी विवि प्रशासन उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रहा है।

कुलपति ने भी आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय की तरफ से आइसीएआर ( दिल्ली) तथा अटारी (पटना) को सेवा समायोजन के लिए पत्र लिखा जायेगा। धरने पर बैठे सुनील कुमार,सियाराम पाण्डेय,किशोरी कांत मिश्रा,राकेश रंजन चौबे,अनिल कुमार, मुनी सिंह, बंसत ठाकुर,नेपाली ठाकुर,कृष्ण कुमार चौबे,इजोरा देवी,बसंत सिंह,अशोक यादव, रुपलाल कुमार भोकता, जयराम सिंह,विकाश कुमार,रंजन पाण्डेय सहित कर्मचारी मौजूद थे।

admin: