कश्मीर से विस्थापित हिन्दुओं के पुर्नवास में तेजी लाने की मांग

लखनऊ। कश्मीर के मुस्लिम द्वारा आज की तारीख यानि 19 जनवरी 1990 को वहां से विस्थापित किए गए लाखों परिवारों के साथ की गई वीभत्स घटना के विरोध में गुरुवार (19 जनवरी) को लखनऊ के हजरतगंज स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल परिसर में लगी उनकी मूर्ति के सामने कश्मीरी हिन्दू विस्थापन दिवस मनाया गया।

सावरकर विचार मंच के अध्यक्ष अजय दत्त शर्मा ने कहा कि इसी विषय पर अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर फाइल्स फिल्म भी बनाई। कार्यक्रम में उन घटनाओं की निंदा करते हुए भारत सरकार द्वारा इन हिंदुओं के पुनर्वास में तेजी लाने के लिए, आग्रह कश्मीर में हिंदू अल्पसंख्यकों को वह सब सुविधाएं देने की पुरजोर कोशिश की गई जो अन्य प्रदेशों में अल्पसंख्यकों को दी जा रही है। उनके नुकसान की भरपाई, उनके जमीन जायदाद वापस दिलाने, मकानों में उनके पुनर्स्थापना और उन दंगों के लिए उत्तरदाई मुस्लिम भीड़ की पहचान और उनके खिलाफ भारतीय संविधान के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई। इस अवसर पर मोमबत्तियां जलाकार विरोध भी जताया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध समाजसेवी राष्ट्रवादी राजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरीश गुप्ता, हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने संबोधित किया।

admin: