संताल परगना के छह जिलों के उपायुक्तों ने हाई कोर्ट को किया गुमराह : बाबूलाल मरांडी

Ranchi। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने घुसपैठ मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर मंगलवार काे पोस्ट कर कहा कि संताल परगना के छह जिलों के उपायुक्तों ने हाई कोर्ट को गुमराह करने का काम किया है।

मरांडी ने लिखा कि झारखंड में आदिवासियों की घटती आबादी एक कड़वी सच्चाई है। हालिया कुछ सालों के दौरान बांग्लादेशी मुसलमानों के अप्रत्याशित घुसपैठ के कारण आदिवासी समाज की आबादी में निरंतर गिरावट आयी है, जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए हाई कोर्ट ने संथाल परगना के उपायुक्तों से जवाब मांगा था लेकिन हेमंत सोरेन के इशारे पर संताल परगना के छह जिलों के उपायुक्तों ने आदिवासियों की घटती आबादी की हकीकत को छुपाकर हाई कोर्ट को गुमराह करने का काम किया है। आखिर हेमंत सोरेन इस सच्चाई को आदिवासी समाज से छुपाकर उन्हें अंधेरे में क्यों रखना चाहते हैं? क्या हेमंत सोरेन का शासन-प्रशासन भी आदिवासियों को मिटा देना चाहता है?

admin: